मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey arrested
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (23:29 IST)

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे गिरफ्तार, NSE फोन टैपिंग मामले में एक्शन

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे गिरफ्तार, NSE फोन टैपिंग मामले में एक्शन - Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey arrested
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग से जुड़े मनी लांड्रिंग के एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
 
केंद्रीय जांच एजेंसी ने 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सेवानिवृत्त अधिकारी को मामले में 7 घंटे से अधिक समय की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। मंगलवार को उनसे पूछताछ का लगातार दूसरा दिन था। ईडी ने पिछले हफ्ते इस मामले में एनएसई की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया था।
 
पांडे 30 जून को सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में अपने चार महीने के कार्यकाल से पहले पांडे ने महाराष्ट्र के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य किया। पांडे ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की प्राथमिकियों का सामना कर रहे हैं, जो आईएसईसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एनएसई कर्मचारियों के फोन की अवैध टैपिंग और एनएसई के सिस्टम ऑडिट करने में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर है। आईएसईसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पांडे द्वारा शुरू की गई एक कंपनी है।
ये भी पढ़ें
UK PM Election: चौथे राउंड में भी टॉप पर रहे ऋषि सुनक, दौड़ में बचे अब सिर्फ 3 लोग