बिहार में कोहरे का कहर, सड़क हादसों में 5 की मौत
पटना। कोहरे के कारण बिहार के विभिन्न जिलों में शनिवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। सासाराम से मिली रिपोर्ट के अनुसार रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के नूरसराय गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या-2 पर शनिवार तड़के ट्रक और मोटरसाइकल के बीच टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई तथा 1 अन्य घायल हो गया।
मोटरसाइकल सवार 3 युवक जब सासाराम से शिवसागर जा रहे थे तभी नूरसराय गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जिले के नगर थाना के नूरगंज मुहल्ला निवासी अमीर (22) और गुड्डु (20) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुमीत गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से चालक मोटरसाइकल सवार युवकों को देख नहीं पाया जिससे यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए आवागमन को बाधित कर दिया।
वहीं पटना जिले के खगौल थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार तड़के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजधानी पटना के कदमकुआं थाने के मछुआ टोली निवासी मोनू (25) और पीरबहोर थाना निवासी प्रेम (25) के रूप में की गई है। एक अन्य दुर्घटना में पालीगंज में कुरकुरी पुल के पास एक ट्रक ने कुचलकर 1 बुजुर्ग की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले 3 दिनों से मौसम में हुए अचानक बदलाव की वजह से राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर जिलों में सुबह और शाम कोहरा लग रहा है। (वार्ता)