• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fire in Virat International hotel Lucknow
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 19 जून 2018 (10:44 IST)

तेज धमाके के बाद लखनऊ के विराट होटल में भीषण आग, चार की मौत

Virat International hotel
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नाका क्षेत्र में मंगलवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन के निकट दूध मण्डी के पास विराट इन्टरनेशन होटल में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई जिसमें एक महिला और बच्चे सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाका इलाके में स्थित दूध मंडी के पास सुबह करीब पांच बजे होटल विराट में तेज धमाके के बाद आग लग गई और देखते ही देखते उसके पास एसएसजी इंटनेशन होटल में फैल गई। इस घटना में अब आधिकारिक तौर पर एक महिला और बच्चे सहित चार लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। 
 
आग में झुलसे तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आग की सूचना के बाद दमकल कर्मियों ने करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला। उन्होंने बताया कि होटल तंग गली में होने के कारण आग बुझाने में दमकलों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
 
आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि होटल में आग बुझाने का इंतजाम नहीं था और ये होटल गैर कानूनी तरीके से बनाए गए थे। पुलिस भर्ती परीक्षा होने के कारण दोनों होटलों में काफी लोग ठहरे हुए थे। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। (वार्ता) 

चित्र सौजन्य : ट्विटर 
ये भी पढ़ें
फीफा विश्व कप में बड़ा हादसा टला, विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे सऊदी अरब के फुटबॉल खिलाड़ी