प्ले स्कूल में लगी आग, बाल-बाल बचे 50 मासूम
गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्ले स्कूल में आग लग गई। हादसे के वक्त स्कूल में लगभग 50 बच्चे उपस्थित थे।
आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया। घटना के समय स्कूल में करीब 50 बच्चे मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने का कारण एयर कंडिशनर में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है।
दमकल अधिकारी ने बताया कि एसी के विद्युत बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्कूल में आग बुझाने के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी इंदिरापुरम इलाके में दिव्यांग बच्चों के स्कूल में भी आग लगने की घटना घट चुकी है। (वार्ता)