बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fire in Kolkata hotel
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 30 मार्च 2017 (09:59 IST)

कोलकाता के होटल में आग, दो की मौत

Kolkata hotel
कोलकाता। दक्षिणी कोलकाता के एक होटल में बुधवार देर रात आग लग जाने पर कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। होटल में रह रहे अनूप अग्रवाल और जुगलकिशोर गुप्ता इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग देर रात लगभग तीन बजे लगी। होटल के कर्मचारियों समेत 30 लोगों को बचाया गया है। मौके पर पहुंची दमकल की नौ गाड़ियों को आग बुझाने में तीन घंटे लगे।
 
अधिकारी ने कहा कि दमकल कर्मियों और आपदा प्रबंधन कर्मियों को होटल में भर चुके धुंए को निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ने पड़े। उन्होंने कहा कि आग संभवत: रसोई से भूतल की ओर फैली। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
बेटी इवांका होंगी ट्रंप की सलाहकार