Last Modified: जम्मू ,
रविवार, 2 जुलाई 2017 (08:15 IST)
अमरनाथ श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग
जम्मू। जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के लखनपुर में अमरनाथ श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई श्रद्धालु हताहत नहीं हुआ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बस में आग बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पुलिस ने बताया कि बस में अमरनाथ श्रद्धालु गंगानगर से आए और जम्मू की ओर जा रहे थे।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी दुर्घटना होते हुए बच गई। बस में लगी आग पर काबू पाने के बाद बस की मरम्मत करने के बाद उसी बस से श्रद्धालुओं को जम्मू आधार शिविर की ओर रवाना कर दिया गया। (वार्ता)