बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मुंबई की रिहायशी इमारत में लगी आग पर पाया काबू, 5 लोगों को सुरक्षित बचाया
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (01:04 IST)

मुंबई की रिहायशी इमारत में लगी आग पर पाया काबू, 5 लोगों को सुरक्षित बचाया

Mumbai  Fire | मुंबई की रिहायशी इमारत में लगी आग पर पाया काबू, 5 लोगों को सुरक्षित बचाया
मुंबई। मुंबई के उपनगर विले पारले (डब्ल्यू) की एक रिहायशी इमारत की 2 मंजिलों में रविवार शाम भीषण आग लग गई, लेकिन दमकलकर्मियों ने फंसे 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी।

मुंबई के उपनगरीय इलाके विले पारले की एक रिहायशी इमारत की 2 मंजिलों में रविवार शाम करीब 7 बजकर 10 मिनट पर भीषण आग लग गई, लेकिन दमकल कर्मियों ने फंसे 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी।

दमकल विभाग ने बताया कि आग पर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि इमारत की सातवीं और आठवीं मंजिल में आग लगी थी। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए 8 दमकल गाडि़यां, 5 वॉटर टैंकर, 3 बड़ी सीढ़ियां आदि को सेवा में लगाया गया था।