महाराष्ट्र : सोलापुर में कपड़े की फैक्टरी में भीषण आग, 3 मजदूरों की मौत
Maharashtra News : जिले में एक कपड़ा फैक्टरी में बुधवार को आग लगने की घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई। घटना सोलापुर-अक्कालकोट रोड पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास कॉरपोरेशन (एमआईडीसी) में स्थित एक फैक्टरी की है। पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि कमरे से मिले एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोलापुर-अक्कालकोट रोड पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास कॉर्पोरेशन (एमआईडीसी) में स्थित एक फैक्टरी की है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, आग सुबह लगी। दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। वहां पहुंचकर पता चला कि तीन मजदूर फैक्टरी के भीतर फंसे हुए हैं। दमकल कर्मी जब भवन के भीतर पहुंचे तो उन्हें तीन मजदूरों के शव मिले।
उन्होंने कहा, पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि कमरे से मिले एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी। उन्होंने बताया कि सिलेंडर का उपयोग वहां भोजन पकाने के लिए किया जाता था।
अधिकारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले इन मजदूरों के शव पुलिस को सौंप दिए गए, जिसने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि 10 पानी टैंकरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)