• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fear of earthquake in Jammu and Kashmir, people came out of their homes, cracks in walls
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 13 जून 2023 (18:35 IST)

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में भूकंप का खौफ, लोग घरों से निकले, दीवारों में आई दरारें

Earthquake in Jammu Kashmir
Earthquake in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है। कश्मीर में भूकंप के झटके दोपहर 1.40 मिनट पर महसूस किए गए। झटके महसूस होने के बाद जम्मू कश्मीर में लोग अपने-अपने घरों व दुकानों से बाहर निकल आए।
 
अधिकारियों के अनुसार, दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया। इसका केंद्र जम्मू संभाग का जिला डोडा बताया गया है, जो कि छह किलोमीटर गहराई में था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 बताई गई है, इसका केंद्र जम्मू के गंडोह भालेसा में था।
 
डोडा, जम्मू, उधमपुर, पुंछ, श्रीनगर समेत प्रदेश के कई जिलों में धरती की कंपन महसूस की गई। ऐसे में कई लोग घर और कार्यालयों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि भूकंप से स्कूली बच्चे डर गए और दुकानों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। यह डरावना था। यह पिछले हफ्ते आए झटकों से ज्यादा तेज था।
Earthquake in Jammu Kashmir
भद्रवाह में झटके इतने तेज रहे की पीडब्ल्यूडी कार्यालय की दीवारों में क्रेक आ गया है। उप जिला अस्पताल में भी दीवारों में हल्का-फुल्का क्रेक आया है। हालांकि डोडा के उपायुक्त का दावा था कि जिला डोडा से केवल कुछ इमारतों में माइनर क्रेक हुआ है। अन्य क्षेत्रों से जानमाल की हानि की खबरों की प्रतीक्षा की जा रही है।