शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Farmers tore clothes of BJP leader in Rajasthan
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 जुलाई 2021 (08:57 IST)

राजस्‍थान में किसानों ने भाजपा नेता के कपड़े फाड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजस्‍थान में किसानों ने भाजपा नेता के कपड़े फाड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Farmers tore clothes of BJP leader in Rajasthan
श्री गंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में राज्य सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच पहुंचे किसानों ने भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए, जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मेघवाल भी इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

खबरों के अनुसार, श्रीगंगानगर में राज्‍य सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में भाजपा नेता कैलाश मेघवाल भी पहुंचे थे, लेकिन तभी अचानक पहुंचे किसानों ने मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए, जिससे बवाल खड़ा हो गया। बाद में भाजपा नेता कैलाश मेघवाल को छुड़ाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

गौरतलब है कि भाजपा श्रीगंगानगर में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ कई जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है, वहीं केंद्र सरकार के 3 कृषि कानून के खिलाफ किसान भी प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है।