शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Farmar gives free land for Modi rally
Written By
Last Updated :सहारनपुर , मंगलवार, 24 मई 2016 (09:08 IST)

मोदी की रैली, किसान ने मुफ्त में दी जमीन

मोदी की रैली, किसान ने मुफ्त में दी जमीन - Farmar gives free land for Modi rally
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक किसान ने आठ बीघा जमीन में लगी अपनी गन्ने की फसल काट कर उसे 26 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए दे दिया है। इतना ही नहीं उसने फसल के लिए कोई मुआवजा लेने से भी इनकार कर दिया है।
 
सहारनपुर से सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने बताया कि यहां दिल्ली रोड क्षेत्र में 265 बीघा जमीन में प्रधानमंत्री की रैली के लिए एक मंच और पंडाल लगाया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में रईस अहमद की किराए की जमीन आती थी, जिसपर उसने गन्ना उगाया था। अहमद ने खुद अपनी जमीन रैली के लिए मुहैया करायी और उसका मुआवजा लेने से भी इनकार कर दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी ने खुमैनी को भेंट की दुर्लभ कुरान