सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fake stamps, 10 crores rupees, Patna
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जनवरी 2018 (23:41 IST)

10 करोड़ रुपए के नकली डाक टिकट जब्त

10 करोड़ रुपए के नकली डाक टिकट जब्त - Fake stamps, 10 crores rupees, Patna
पटना। पटना पुलिस ने आज राजेंद्रनगर फ्लाइओवर के पास से 10 करोड़ रुपए मूल्य के नकली डाक टिकट जब्त किए। सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुशांत कुमार सरोज ने बताया वाहनों की नियमित जांच के दौरान पटना शहर के राजेंद्र नगर फ्लाइओवर के समीप एक ऑटो रिक्शा पर सवार होने वाला एक व्यक्ति अपना बैग छोड़कर फरार हो गया।


वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उक्त बैग को अपने कब्जे में लेकर जब उसे खोला तो उसमें ये नकली डाक टिकट भरे हुए मिले। उन्होंने बताया कि सारे जाली डाक टिकटों का कुल अंकित मूल्य करीब 10 करोड़ रुपए है।

सरोज ने बताया कि पुलिस द्वारा बैग छोड़कर फरार हुए व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है। (भाषा)