• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Facebook, porn websites
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जनवरी 2016 (20:20 IST)

सावधान! फेसबुक महिला यूजर्स की फोटो पोर्न साइट्‍स पर...

Facebook
इस खबर को पढ़ने के बाद वे महिलाएं सावधान रहें जो अपने फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के लिए लालायित रहती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जितनी लड़कियां सोशल साइट पर हैं, उनमें से 40 प्रतिशत यूजर्स इस तरह के क्राइम की शिकार हुई हैं। मेल टुडे की एक खबर के मुताबिक इंडियन एथिकल हैकर्स ग्रुप ने फेसबुक पर ऐसे प्रोफाइल्स के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है जो लड़कियों के फोटो चुराकर उन्हे पोर्न साइट्स पर अपलोड करने के लिए भेजते थे।
खबरों के मुताबिक केरल साइबर वॉरियर्स ग्रुप के 15 एथिकल हैकर्स की टीम ने 28 दिसंबर के बाद से अब तक 70 फेसबुक प्रोफाइल्स को हैक किया है, जो लड़कियों के फोटो पोर्न साइट को भेज रहे थे। एथिकल हैकर्स के इस ग्रुप ने कई सारे ऐसे पेजेस को भी हैक किया है जहां से सेक्स चैट के जरिए लड़कियों को फंसाया जा रहा है। ये हैकर्स ग्रुप तब सक्रिय हुआ जब केरल पुलिस ने पिछले महीने एक मॉडल और उसके पति को ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
 
एलबम से फोटो की चोरी : हैकर्स का दावा है कि लड़कियों के फेसबुक एलबम से उनके फोटोकॉपी करने के बाद उन्हें मर्फ करने का काम इन्हीं 70 प्रोफाइल्स से हो रहा था जिसे हमने हैक किया है। इन प्रोफाइल्स से पोर्न साइट्स के एडमिनिस्ट्रेटर्स को फोटो भेजी जा रही थी और भेजी हुई फोटो से थोड़ा बहुत फेरबदल कर पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया करते थे।
 
पैसा कमाने का जरिया : हैकर्स ग्रुप के अनुसार कुछ मामलों में कपल के बीच ब्रेकअप होने के बाद बदला लेने के लिए भी ऐसा किया जा रहा है, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी हैं, जहां महिलाओं या लड़कियों के फोटो पोर्न वेबसाइट्स को बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा इन फोटोज से लड़कियों को ब्लैकमेल करने के मामले भी सामने आए हैं। (एजेंसियां)