फेसबुक और इंस्टाग्राम ने चिनार कॉर्प्स के पेजों को किया ब्लॉक, जानिए क्यों
श्रीनगर। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने पिछले 1 सप्ताह से अधिक समय से भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के पेजों को बंद कर रखा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
15 कोर को चिनार कोर भी कहा जाता है, जो कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों के साथ-साथ अस्थिर नियंत्रण रेखा से संबंधित है। उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चला सका है कि चिनार कॉर्प्स के 2 सोशल मीडिया पेजों क्यों बंद किया गया है?
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि फेसबुक के समक्ष 1 हफ्ते से अधिक समय तक पेजों को बंद करने का मुद्दा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज सीमा पार से फैलाए जा रहे झूठ और दुष्प्रचार को रोकने तथा लोगों को कश्मीर घाटी में वास्तविक स्थिति अवगत कराने के लिए बनाए गए थे।