गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Extreme heat in West Bengal, school holidays extended till June 26
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जून 2022 (17:45 IST)

पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी, स्कूलों की छुट्टियां 26 जून तक बढ़ाई

पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी, स्कूलों की छुट्टियां 26 जून तक बढ़ाई - Extreme heat in West Bengal, school holidays extended till June 26
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य द्वारा संचालित और राज्य द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भीषण गर्मी के कारण 26 जून तक 10 और दिनों के लिए बढ़ा दी है। क्योंकि गर्मी और उमस के कारण कुछ लोगों की मौत होने के मामले सामने आए हैं।

प्रधान सचिव (शिक्षा) मनीष जैन ने सोमवार को एक अधिसूचना में कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। सरकार ने कहा, भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा करने के संबंध में सक्षम प्राधिकार ने गर्मियों की छुट्टियों की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है क्योंकि गर्मी और उमस के कारण कुछ लोगों की मौत होने के मामले सामने आए हैं।

यह नोटिस पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को जारी किया गया है।स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां गर्मी और उमस के कारण अप्रैल मध्य से शुरू हैं। पानीहाटी में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरन तीन बुजुर्ग श्रद्धालुओं की गर्मी के कारण मौत होने के एक दिन बाद यह नोटिस जारी किया गया है।