गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. explosive found in aurangabad
Written By
Last Modified: औरंगाबाद , गुरुवार, 9 जून 2016 (11:17 IST)

नक्सलियों के बंकर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

aurangabad
औरंगाबाद। बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र से पुलिस ने नक्सलियों के बंकर से भारी मात्रा में केन बम समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। 
 
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान में बुधवार को सागरपुर गांव के निकट पहाड़ी स्थित माओवादियों के एक बंकर से 25 केन बम, पुलिस वर्दी, बड़ी मात्रा में वायर, रॉकेट लांचर का ऊपरी हिस्सा और एक खाली सिलेंडर बरामद किया गया। सर्च अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे। 
 
सूत्रों ने बताया कि बंकर को सीआरपीएफ के दस्ते ने घेर रखा है। बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहा है खतरा!