गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. EPFO, EPF, contributions, employer
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (15:56 IST)

ईपीएफओ के इस कदम से हो रही है भारी परेशानी

ईपीएफओ के इस कदम से हो रही है भारी परेशानी - EPFO, EPF, contributions, employer
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की भविष्य निधि में कर्मचारियों का अंशदान जमा कराने वाले सैकड़ों नियोक्ताओं को ऑनलाइन राशि जमा कराने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नियोक्ताओं के एक समूह ने यहां बताया कि पिछले 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से ईपीएफओ की ऑनलाइन जमा प्रक्रिया में भविष्यनिधि की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसके कारण उनको जुर्माने और ब्याज का भी भुगतान करना पड सकता है।
ईपीएफओ के अतिरिक्त आयुक्त- तकनीकी, जगमोहन ने इस संबंध में बताया कि भविष्य निधि ऑनलाइन जमा कराने का सर्वर बदला गया  है और फिलहाल यह ठीक काम कर रहा है। इसमें कोई भी नियोक्ता निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए भविष्य निधि जमा करा सकता है। उन्होंने दावा किया कि इसी सर्वर के जरिए पिछले दिनों लाखों रुपए की राशि जमा की गयी है।
 
उन्होंने बताया कि सर्वर के काम नहीं करने की स्थिति में नियोक्ताओं के लिए ईसीआर की भी व्यवस्था की गयी है और वे इसके जरिए राशि जमा करा सकते हैं। हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के एक अधिकारी ने दावा किया कि सर्वर में कुछ तकनीकी खराबी अा रही है जिससे शाम तक ठीक कर दिया जाएगा और नियोक्ता राशि जमा करा सकेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी से इसलिए नाराज हैं मायावती...