Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (11:17 IST)
कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं और गोलीबारी अभी जारी है।
उन्होंने बताया कि यहां से 36 किलोमीटर दूर त्राल के सतूरा वन क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों के होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां एक तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद आतंकवादियों के गोलीबारी करने के कारण मुठभेड़ शुरू हो गई।