शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , रविवार, 25 जून 2017 (14:14 IST)

कश्मीर में डीपीएस स्कूल में घुसे आतंकी, सुरक्षाबलों से मुठभेड़...

encounter in Kashmir
श्रीनगर। श्रीनगर के पंथा चौक में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों के हमले के बाद आतंकी डीपीएस स्कूल में घुस गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और दो आतंकियों को मार गिराया। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तड़के तीन बजकर करीब 40 मिनट पर गोलीबारी शुरू हुई जो रूक-रूक जारी है। श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर डीपीएस स्कूल, श्रीनगर के पास सड़क खोलने की ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ कर्मियों पर शनिवार शाम हमला करने के बाद आतंकवादी स्कूल परिसर में घुस गए।
 
हमले में सीआरपीएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि बल का एक कांस्टेबल जख्मी हो गया। यह हमला सेना की चिनार कोर के मुख्यालय से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित उच्च सुरक्षा वाले इलाके में हुआ है। सुरक्षा बलों ने फौरन इलाके की घेराबंदी कर ली और बड़े स्कूल परिसर में खोज अभियान शुरू कर दिया।
 
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की स्थिति का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरों और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अभियान के विवरण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।