गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Jammu Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , मंगलवार, 28 मार्च 2017 (15:48 IST)

बडगाम में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़

encounter in Jammu Kashmir
श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। 

इस बीच एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों पर हुई पत्थरबाजी के बाद हुई झड़प में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए हैं। 
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद चदूरा क्षेत्र के दरबाग इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
 
अधिकारी ने कहा, 'तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।' उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ जारी थी। अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।