पति-पत्नी के झगड़े में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
emergency landing of plane : म्युनिख से बैंकॉक जा रहे लुफ्थांसा के विमान में अचानक एक दंपति में भयंकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते हालत इस कदर बिगड़ गए कि विमान को दिल्ली लाना पड़ा। दोनों को विमान से उतार दिया गया।
लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 772 को सुबह 10.26 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उतारना पड़ा। इससे पहले विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर उन्हें परिस्थिति और संभावित उत्पाती यात्री के बारे में सूचना दी थी।
बताया जा रहा है कि विमान में सवार एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी होने के बाद विमान में स्थिति बिगड़ गई जिसके बाद आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति मांगी गई जो दे दी गई।
पत्नी ने पहले अपने पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है। विमान से उतरने के बाद दोनों को टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया गया। विमान कुछ देर में उड़ान भरेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta