बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. silkyara tunnel rescue : sudarshan patnaik salute to rescue team
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 नवंबर 2023 (09:08 IST)

ओडिशा में मजदूरों के गांव में जश्न, सुदर्शन पटनायक ने बनाई रेत की सुरंग

sudarshan pattanik sand art
silkyara tunnel rescue : उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फंसे ओडिशा के पांच मजदूरों समेत 41 श्रमिकों को बाहर निकाले जाने के बाद राज्य में मंगलवार शाम खुशियां मनाई गईं। प्रसिद्ध रेत शिल्पी सुदर्शन पटनायक ने भी  राहत और बचाव दल के सम्मान में पुरी में समुद्र के किनारे रेत की सुरंग बनाई।
 
बालू कलाकार सुदर्शन ने उसके नीचे लिखा 'हमारे बचाव दल को सलाम'। इस सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को 17 दिन बाद रविवार शाम सुरक्षित निकाला गया। इन श्रमिकों में पांच श्रमिक ओड़िशा के भी हैं।
 
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी श्रमिकों की सुरक्षित निकासी पर संतोष जताया है और बचाव दल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
 
राज्य के इन पांचों मजदूरों के गांवों में उत्सव जैसा माहौल था। लोगों ने मिठाइयां बांटी, ढोल-नगाड़े बजाये और नृत्य किया। इन पांचों श्रमिकों के परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली तथा सरकार एवं बचाव अभियान में शामिल सभी एजेंसियों को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें
सेंट पॉल स्कूल ने मनाया 'फोकलोर फिस्टा' वार्षिकोत्सव