गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. St. Pauls School celebrates Folklore Festa annual festival
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2023 (09:00 IST)

सेंट पॉल स्कूल ने मनाया 'फोकलोर फिस्टा' वार्षिकोत्सव

सेंट पॉल स्कूल ने मनाया 'फोकलोर फिस्टा' वार्षिकोत्सव - St. Pauls School celebrates Folklore Festa annual festival
St. Paul School Indore: इंदौर के सेंट पॉल स्कूल ने 'फोकलोर फिस्टा' वार्षिकोत्सव से मनाया गया। इस अवसर पर अतिथियों, शिक्षकों और पालकों की मौजूदगी में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। 
 
सेंट पॉल स्कूल के प्री-प्राइमरी व प्राइमरी सेक्शन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियंका दुदवे (एडिशनल डीसीपी), विशिष्ट अतिथि हेमंत चौहान (एसीपी सराफा), सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर सीबी जोसफ, उप-प्राचार्या सिस्टर पेटरेसिया, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर जूली लिगोरी, प्री प्राइमरी इंचार्ज सिस्टर ट्रिजा जया, सिस्टर हेलन, पालक-शिक्षक संघ के सदस्यों तथा पालकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में फोकलोर फिस्टा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
इस समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा और कौशल को सामने लाने के साथ ही विद्यालय के सामाजिक सांस्कृतिक वातावरण को समृद्ध करना भी था।
 25 नवंबर शनिवार आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य, संगीत, नाटक आदि का प्रदर्शन किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों को दर्शक अपलक निहारते रहे।