सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rajasthan pali crime news : father killed daughter
Written By
Last Modified: पाली , बुधवार, 29 नवंबर 2023 (08:14 IST)

पिता ने काटा बेटी का गला, शव को पेट्रोल से जलाया

पिता ने काटा बेटी का गला, शव को पेट्रोल से जलाया - rajasthan pali crime news : father killed daughter
Rajasthan crime news : राजस्थान में पाली जिले सीरियारी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक पिता ने अपनी विवाहिता बेटी की गला काटकर हत्या करने के बाद शव पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।
 
थानाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि कादू गांव के शिवलाल मेघवाल ने मंगलवार दोपहर को अपनी बड़ी बेटी निरमा (32) की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी और शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। छोटी बेटी द्वारा अपनी बड़ी बहन के बारे में पूछने पर आरोपी फरार हो गया और फिर ग्रामीणों ने अधजला शव देखकर पुलिस को सूचित किया।
 
थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी पत्नी और बच्चों से अनबन रहने के कारण पिछले 12 साल से पाली में अकेला रहता था तथा पत्नी और बच्चे गुजरात में रहते थे।
 
उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी का मानना था कि उसके परिवार में बड़ी बेटी मृतका निरमा के कारण अनबन रहती है, इसलिये उसने उसकी हत्या कर दी।
 
निरमा किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए कल ही पाली के ईसाली गांव आई थी। आरोपी पिता उसके और उसकी छोटी बहन को अपने बेटे के लिए लड़की देखने के लिए बाइक पर लेकर गया था।
 
छोटी बेटी को घटना स्थल से पहले उतार कर वह निरमा को आगे ले गया और वारदात को अंजाम देकर छोटी बेटी के पास लौटा लेकिन जब छोटी बेटी ने जब पिता के हाथ में खून देखा तो उसने हल्ला मचाकर ग्रामीणों को बुलाया।
 
छोटी बहन की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta