• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ED increases Lalu familys troubles amid political turmoil in Bihar
Last Updated : शनिवार, 27 जनवरी 2024 (17:17 IST)

बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच ED ने बढ़ाई लालू फैमिली की मुसीबत

land for job लालू परिवार को समन जारी

बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच ED ने बढ़ाई लालू फैमिली की मुसीबत - ED increases Lalu familys troubles amid political turmoil in Bihar
  • ED ने चार्जशीट पर लिया संज्ञान 
  • भाजपा से नीतीश ने बढ़ाई नजदीकियां
  • बैठकों का दौर जारी
Bihar Political Crisis :  एक तरफ बिहार में सियासी उथल-पुथल चल रही है, वहीं दूसरी तरफ लैंड फॉर जॉब (land for job) मामले में लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। ईडी की चार्जशीट पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दाखिल ED  की चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बतौर आरोपी राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी और अन्य को समन जारी किया है।
बनाए 7 आरोपी : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कुल 7 को आरोपी बनाया है। 7 आरोपियों में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी, अमित कात्याल और दो कंपनियों एके इन्फोसिस्टम और एबी एक्सपोर्ट को आरोपी बनाया है।
बड़ी बैठकों का दौर जारी : बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RJD) में शामिल होने की लगातार जारी अटकलों और उसके अनुकूल माहौल बन जाने तथा भारतीय जनता पार्टी (BjP) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बंद दरवाजे खोलने के स्पष्ट संकेत के बावजूद कुमार के अभी तक पत्ता नहीं खोलने से राज्य में राजनीतिक असमंजस कायम है। इनपुट एजेंसियां  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
हरियाणा का गद्दार अरविंद केजरीवाल, AAP की रैली से पहले जींद में लगे पोस्टर