• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. EC notice to Mahboona Mufti
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 5 जून 2016 (12:13 IST)

चुनाव आयोग का महबूबा मुफ्ती को नोटिस

चुनाव आयोग का महबूबा मुफ्ती को नोटिस - EC notice to Mahboona Mufti
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अनंतनाग विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन करने पर निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
 
22 जून को होने वाले इस उपचुनाव के लिए महबूबा ने 1 जून को नामांकन पत्र दाखिल किया था। उनके खिलाफ यह नोटिस गत 2 जून को मुख्य विपक्षी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इतिखार हुसैन मिसगर की शिकायत पर जारी किया गया है। 
 
मिसगर ने जिला चुनाव अधिकारी से शिकायत की थी कि महबूबा अपने नामांकन के लिए सरकारी वाहन से पहुंचीं, जो सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है। शिकायत में यह भी कहा गया कि उन्होंने अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने वाहन पर राष्ट्र और राज्य के झंडे का इस्तेमाल किया, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
घोंघे के दिमाग से अब समझदार बनेगा रोबोट