• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. dumper hits pcr van in jaipur
Written By
Last Modified: जयपुर , बुधवार, 3 मई 2017 (11:04 IST)

पीसीआर को महंगा पड़ा डंपर रोकना, गई पुलिसकर्मी की जान

पीसीआर को महंगा पड़ा डंपर रोकना, गई पुलिसकर्मी की जान - dumper hits pcr van in jaipur
जयपुर। राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्रा में बुधवार सुबह एक अज्ञात डंपर की टक्कर से गश्त कर रही एक पुलिस पीसीआर वेन चालक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
 
दुर्घटना में घायल हुए पुलिस के दोनों जवानों को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है।
 
पुलिस के अनुसार पुलिस पीसीआर वैन सवेरे लगभग छह बजे गोपालपुरा पुलिया के समीप गश्त कर रही थी तभी तेज गति से आ रहे एक डंपर को रोकने का प्रयास किया तो डंपर चालक ने पीसीआर को टक्कर मार दी जिससे पीसीआर वैन तीन चार पलटी खाकर डिवाडर से टकरा गई।
 
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने पीसीआर में फंसे पुलिसवालों को बडी मुश्किल से बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में  पीसीआर चालक श्रीराम की मौत हो गई जबकि सहायक पुलिस इंस्पेंक्टर वीर सिंह और कास्टेबल जल घारी घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को भगा ले गया। (वार्ता)