• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Drones banned in Kathua, Rajouri after airbase attack
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 जुलाई 2021 (00:45 IST)

एयरबेस हमले के बाद कठुआ, राजौरी में ड्रोन के उपयोग पर प्रतिबंध

एयरबेस हमले के बाद कठुआ, राजौरी में ड्रोन के उपयोग पर प्रतिबंध - Drones banned in Kathua, Rajouri after airbase attack
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में प्रशासन ने ड्रोन और उड़ने वाली अन्य वस्तुओं के उपयोग पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया। हाल में जम्मू में वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। राजौरी जिले में भी इसी प्रकार का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 
कठुआ के जिलाधिकारी राहुल यादव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह देखा गया है कि सामाजिक और सांस्कृतिक समारोहों में फोटो खींचने और वीडियो बनाने के लिए छोटे ड्रोन कैमरों का उपयोग बढ़ गया है। राष्ट्र विरोधी तत्व जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मानव जीवन को नुकसान पहुंचाने, जोखिम पैदा करने के लिए ड्रोन और उड़ने वाली वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति में किसी भी प्रकार के संशय से बचने के लिए और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों तथा अत्यधिक आबादी वाले क्षेत्रों के पास हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए ड्रोन और उड़ने वाली अन्य वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप, त्रिपुरा में मूसलधार बारिश से बाढ़