बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dog funeral Film songs film
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: बुधवार, 11 जनवरी 2017 (19:13 IST)

फिल्मी गाने की धुन पर निकली कुत्ते की शवयात्रा (वीडियो)

Dog funeral
कहते हैं कि लंबे समय तक यदि परिवार में कोई जानवर भी रहता है तो उससे भी प्रेम हो जाता है। इसी कड़ी में सीहोर में एक कुत्ते की शवयात्रा निकाली गई। कुत्ता परिवार के साथ गत 17 साल से रह रहा था। मौत के बाद कुत्ते को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 
सीहोर के गंज क्षेत्र में रहने वाले रामभरोस के घर पर 17 साल से एक कुत्ता रहता था और आज उस कुत्ते की मौत हो गई तो उनके घर में मातम पसर गया। रामभरोस ने कुत्ते की शव यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली।
 
बताया जा रहा है कि रामभरोसे के लिए यह कुत्ता काफी भाग्यशाली था। उसका मानना था कि वो कुत्ता जब से उसके घर आया था तब से उसे काफी तरक्की मिली। उसके बेटों की नौकरी भी लगी। आज जब कुत्ता मर गया तो तेरी महरबानियां गाने के साथ कुत्ते की शवयात्रा निकाली गई।
ये भी पढ़ें
वियतनाम को मिलेगा भारतीय 'आकाश', चीन भड़का