• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Doda Kashmir Police
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2017 (12:30 IST)

डोडा के एसटीएफ चौकी पर गोलीबारी, दो पुलिस अधिकारी घायल

डोडा के एसटीएफ चौकी पर गोलीबारी, दो पुलिस अधिकारी घायल - Doda Kashmir Police
भदेरवाह (डोडा)। जम्मू और कश्मीर में डोडा जिले के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की चौकी पर सोमवार को सुबह हुई गोलीबारी में विशेष पुलिस बल के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पर्वतीय टांटा इलाके में यह घटना तड़के करीब दो बजे हुई जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस एवं सेना के जवान स्थिति से निपटने के लिए तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गए।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एसटीएफ चौकी से गोली चलने की 10-12 आवाजें सुनी गयीं, जिसमें वहां तैनात विशेष पुलिस बल के दो अधिकारी घायल हो गए। उनके से एक अधिकारी की गर्दन में गोली लगी है, जबकि दूसरे अधिकारी को पेट में गोली लगी।'
 
अधिकारी ने बताया, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह हमला बदला अथवा बाहरी हमले के परिणामस्वरूप होने की आशंका है। अभी हमने एहतियाती उपाय के तौर पर पास के सटे हुए जंगली इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।'
 
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल अधिकारी को डोडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उन्हें जल्दी ही उन्हें विशेष उपचार के लिये जम्मू भेज दिया जाएगा। गोलीबारी में घायल विशेष पुलिस अधिकारियों की पहचान किकर सिंह और मोहम्मद युनिस के तौर पर हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में सुरक्षा बलों से भिड़े स्कूली छात्र