• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. DMK for Jallikattu
Written By
Last Updated :चेन्नई , गुरुवार, 5 मई 2016 (09:37 IST)

करुणानिधि का वादा, द्रमुक के सत्ता में आने पर जल्लीकट्टू

करुणानिधि का वादा, द्रमुक के सत्ता में आने पर जल्लीकट्टू - DMK for Jallikattu
चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने बुधवार को कहा कि 16 मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के जीतने पर राज्य में सांढों को वश में करने का प्रतिबंधित खेल ‘जल्लीकट्टू’ अगले साल से दोबारा शुरू किया जाएगा।
अन्नाद्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने द्रमुक पर मुद्दे को लेकर लोगों को ‘धोखा देने’ का आरोप लगाया था। करुणानिधि ने उसका जवाब देते हुए एक बयान में यहां कहा कि द्रमुक ने ना केवल पूर्व में खेल के सही तरीके से आयोजन की निगरानी की थी बल्कि वह ‘जल्लीकट्टू’ को विनियमित करने के लिए 2009 में एक कानून भी लाई थी।
 
करुणानिधि ने मई 2014 में उच्चतम न्यायालय द्वारा सुनाए गए खेल को प्रतिबंधित करने के फैसले को याद करते हुए अपनी धुर विरोधी जयललिता पर दक्षिणी जिलों खासकर मदुरै में पोंगल के सालाना त्यौहार के दौरान आयोजित जल्लीकट्टू का संचालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय ना करने का आरोप लगाया।
 
उन्होंने कहा कि जयललिता ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के सात महीने बाद केंद्र के सामने मामला उठाया और इस देरी की वजह से 2015 में जल्लीकट्टू का आयोजन नहीं हो सका। करुणानिधि ने कहा, 'द्रमुक सरकार का गठन होने पर केंद्र से संपर्क किया जाएगा और सभी कानूनी उपायों में तेजी लाई जाएगी एवं मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगले साल से जल्लीकट्टू का आयोजन होगा।'(भाषा)
ये भी पढ़ें
मेघालय में 16 उग्रवादियों ने हथियार डाले