शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Diya Kumari Jaipur Rajpurvir
Written By
Last Updated : रविवार, 9 दिसंबर 2018 (17:01 IST)

जयपुर राजपरिवार की दीया कुमारी ने 21 साल बाद मांगा तलाक

Diya Kumari
जयपुर। जयपुर राजपरिवार की दीया कुमारी ने अपने पति नरेन्द्र सिंह से तलाक लेने का निर्णय लिया है। दोनों ने 21 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।
 
 
राजकुमारी दीया कुमारी और उनके पति नरेन्द्र सिंह की ओर से रविवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि हमारे लिए यह बहुत निजी मामला है इसलिए इस बारे में सिवाय इसके कि हम लोगों ने आपसी रजामंदी से अलग होने का निर्णय लिया है और कुछ नहीं बताना चाहते हैं। दीया कुमारी ने हाल ही में महानगर की फैमिली कोर्ट में तलाक का प्रार्थना पत्र दायर किया है।
 
दीया कुमारी जयपुर के पूर्व महाराज सवाई भवानी सिंह व पद्मिनी देवी की इकलौती संतान हैं। उन्होंने विवादों के बीच 1997 में नरेन्द्र सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। राजकुमारी दीया कुमारी और नरेन्द्र सिंह के एक ही गोत्र के होने के बावजूद प्रेम विवाह करने से अन्य राजपरिवार और राजपूत समाज में नाराजगी थी।
 
कुमारी ने 2013 में सियासत में कदम रखा और भाजपा की उम्मीदवार के रूप में सवाई माधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और 2013 में वे विधायक बनीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मतगणना स्थल पर कैमरा लगाने आए गुजरात के टेक्निशियनों को कांग्रेस ने रोका