मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Divorce of Indrani Mukharjee and Peter Mukharjee
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (11:17 IST)

जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने लिया पति पीटर मुखर्जी से तलाक

जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने लिया पति पीटर मुखर्जी से तलाक - Divorce of Indrani Mukharjee and Peter Mukharjee
मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी का पति पीटर मुखर्जी से तलाक हो गया है। मुंबई की पारिवारिक अदालत ने गुरुवार को इंद्राणी और पीटर के तलाक को मंजूरी दे दी।
 
इंद्राणी ने जनवरी 2017 में ही पीटर मुखर्जी से तलाक लेने का ऐलान कर दिया था। इसके 3 माह बाद अप्रैल में उन्होंने पीटर को नोटिस भेजा था। सितंबर 2018 में दोनों ने कोर्ट के समक्ष तलाक लेने की सहमति दी थी। अदालत ने दोनों को सुलह के लिए 6 माह का समय दिया था। दोनों में समझौता नहीं हो सका और अदालत ने गुरुवार को तलाक को मंजूरी दे दी।
 
पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी की शादी साल 2002 में हुई थी। इंद्राणी मुखर्जी की यह दूसरी शादी थी। पीटर मुखर्जी से पहले इंद्राणी मुखर्जी की शादी कोलकाता के संजीव खन्ना के साथ हुई थी।
 
उल्लेखनीय है कि बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी दोनों ही आरोपी हैं और साल 2015 से जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी के लोग राहुल के खिलाफ हैं, संजय निरुपम का सनसनीखेज आरोप