मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Digvijay meets muslim leaders
Written By
Last Updated :हैदराबाद , मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (09:06 IST)

दिग्विजय सिंह ने की मुस्लिम नेताओं से मुलाकात

दिग्विजय सिंह ने की मुस्लिम नेताओं से मुलाकात - Digvijay meets muslim leaders
हैदराबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को मुस्लिम समुदाय के नामचीन व्यक्तियों से मुलाकात की। 
             
वृहद हैदराबाद कांग्रेस समिति (जीएचसीसी) के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला सोहैल के बाजार घाट स्थित आवास पर आयोजित बैठक में कई धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तियों ने श्री सिंह से मुलाकात की। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव आर सी खुंटिया, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्षों वी हनुमंत राव और पोन्नाला लक्ष्मैया, उपाध्यक्ष डॉ मल्लू रवि, पूर्व उप-मुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने भी उनसे मुलाकात की।  
 
प्रसिद्ध व्यक्तियों में जमीयतुल उलेमा के नेता अफजल शरीफ, तहरीक मुस्लिम शब्बान के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक मल्लिक, शिया पादरी मौलाना मुर्तजा पाशा मूसावी, मौलाना निसार हुसैन अघा,  और मुस्लिम समुदाय के अन्य नेता इस दौरान शामिल थे। 
 
सभी नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में संभावित नतीजे को लेकर भी बातचीत की। श्री सिंह ने मुस्लिम नेताओं से अपील की कि वह मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव में अपना विश्वास कायम रखें। (वार्ता)