• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Diesel tanker and wood loaded truck collide in Maharashtra
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मई 2022 (14:27 IST)

महाराष्ट्र में डीजल टैंकर और लकड़ी से भरे ट्रक में भिड़ंत, 9 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में डीजल टैंकर और लकड़ी से भरे ट्रक में भिड़ंत, 9 लोगों की मौत - Diesel tanker and wood loaded truck collide in Maharashtra
चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में डीजल से भरे टैंकर और लकड़ी ले जा रहे ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने के बाद आग लग गई। हादसे में 9 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते बताया कि दुर्घटना गुरुवार रात करीब 10.30 बजे चंद्रपुर-मुल रोड पर हुई।
 
चंद्रपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार ने कहा कि चंद्रपुर शहर के पास अजयपुर के निकट डीजल से भरा एक टैंकर, लकड़ी के लट्ठों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे से वहां भीषण आग लग गई जिसमें 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि हादसे के करीब 1 घंटे बाद दमकलकर्मी अजयपुर पहुंचे और कुछ घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया। नंदनवर ने बताया कि पीड़ितों के शवों को बाद में चंद्रपुर अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें
हवा में बंद हुआ एअर इंडिया के विमान का इंजन, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग