मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Private bus driver dies in roadways bus collision
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 4 मई 2022 (09:47 IST)

बारातियों से भरी बस की रोडवेज बस से हुई भिड़ंत, चालक की मौत, 18 घायल

बारातियों से भरी बस की रोडवेज बस से हुई भिड़ंत, चालक की मौत, 18 घायल - Private bus driver dies in roadways bus collision
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर आउटर के थाना बिल्हौर के अंतर्गत जीटी रोड पर बुधवार सुबह बारातियों को लेकर लौट रही एक निजी बस की सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई। इसमें निजी बस चालक की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तत्काल घायलों को सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप 13 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज के छिबारामऊ क्षेत्र के रहने वाले राहुल राठौर की बारात कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के कंठीपुर गांव गई थी। बारात कार्यक्रम के बाद बुधवार को बाराती बस से वापस घर लौट रहे थे। जीटी रोड पर सरैया दस्तम गांव के पास उनकी बस की सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई।
 
हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना कर घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने 18 घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा, वहीं स्टेयरिंग में फंसे निजी बस के चालक कन्नौज के छिबारामऊ क्षेत्र के बाहबलपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सुरेश सविता को किसी तरह निकालकर सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया और वहीं प्राथमिक उपचार के बाद 13 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।
 
हादसे में घायल लोगों के नाम इस प्रकार हैं- अजय पुत्र पुरुषोत्तम मलगवा ठठिया, कन्नौज, उमादेवी पत्नी अभिमन्यु सिंह कुदौरा, बिल्हौर, विनोद कुमार पुत्र कन्हैयालाल अलियापुर, मैथा रूरा, कानपुर देहात, रामअवतार पुत्र बालकराम द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज, राजेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र, सुलेखादेवी पत्नी राजेश कुमार निवासी खैमरा मुगल गंज लखीमपुर खीरी, करन पुत्र विश्राम सिंह द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज, विजय पुत्र हरिश्चंद्र द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज,  इंटू पुत्र परशुराम मलगवा, ठठिया कन्नौज, अनुज राठौर पुत्र संजीव कुमार फर्रुखाबाद, कुलदीप पुत्र अमर सिंह अनंतपुर इंदरगढ़ कन्नौज, लक्ष्मी पत्नी सुरेश कुमारी गंगागंज, चकेरी, कानपुर, रामकेश पुत्र बाबूराम लखना, इंदरगढ़, कन्नौज, बृजमोहन पुत्र मेघनाथ द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज, रोहित कुमार पुत्र रामनिवास द्वारिकापुर, गुरसहायगंज, कन्नौज और शिव कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद शीतल गंज, बांगरमऊ, उन्नाव व 2 अज्ञात।
ये भी पढ़ें
लाउड स्पीकर पर सियासी घमासान, बाला साहेब का वीडियो ट्वीट कर राज ठाकरे ने शिवसेना पर साधा निशाना