जयपुर। राजस्थान के धौलपुर विधानसभा उपचुनाव के मतपत्रों की गिनती गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शुचि ने बताया कि धौलपुर मुख्यालय के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सवरे आठ बजे मत पत्रों की गिनती शुरू हुई। मतगण्ना के लिए 12 टेबलें लगाई गई। प्रांरभ में डाक मत पत्रों की गिनती की गई और उसके आधे घंटे बाद ईवीएम मशीनों को खोला गया।
उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिय क्षेत्र में धारा 144 लगाने के साथ ही विजय जुलुस निकालने पर रोक लगाई गई है। (वार्ता)