'CM शिंदे के बेटे ने दी है मेरी हत्या की सुपारी', संजय राउत ने फडणवीस को खत लिखकर किया बड़ा दावा
मुंबई। महाराष्ट्र में नेताओं के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे ने उन्हें मारने के लिए एक गुंडे को सुपारी दी है। राउत ने इस संबंध में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ठाणे के पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बदलने के बाद से मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई है। मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि इस दौरान मौजूदा सत्ताधारी दल के विधायकों और उनके गुंडों से धमकियां मिलती रही हैं। आज मुझे पुख्ता जानकारी मिली है कि ठाणे के एक गुंडे राजा ठाकुर को सांसद श्रीकांत शिंदे ने मुझ पर हमला करने का निर्देश दिया है और वह जल्द ही मुझ पर हमला करने की तैयारी में लगा है। राउत ने आगे कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भले ही वे सामना के कार्यकारी संपादक होने के साथ-साथ सांसद भी हैं।
शिंदे गुट के विधायक ने बताया घटिया हथकंडा : शिंदे के गुट के एक विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि राउत सहानुभूति हासिल करने के लिए घटिया हथकंडा अपना रहे हैं। शिरसाट ने राउत के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह केवल एक राजनीतिक स्टंट है। हाल ही में राउत दावा किया था कि शिंदे गुट को मान्यता देने और पार्टी सिंबल देने के लिए 2000 करोड़ रुपए की डील हुई है, इसलिए, वे जो कह रहे हैं उसमें कोई सच्चाई नहीं है।
शिकायत को गंभीरता से लें : राउत के पत्र से संबंधित एक सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिकायत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। दुर्भाग्य से इन गद्दार विधायकों (शिंदे खेमे से) पर बिल्कुल भी नियंत्रण नहीं है। मुंबई के माहिम इलाके में एक विधायक ने गोलीबारी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma