शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delivery boy jumps off third floor after being chased by pet dog in Hyderabad
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जनवरी 2023 (19:59 IST)

कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा डिलीवरी बॉय, इलाज के दौरान मौत

कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा डिलीवरी बॉय, इलाज के दौरान मौत - Delivery boy jumps off third floor after being chased by pet dog in Hyderabad
हैदराबाद। यहां एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डिलीवरी बॉय ने कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। खबरों के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत करने और दूसरे के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे आरोपों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
खबरों के मुताबिक 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान 11 जनवरी को बंजारा हिल्स में लुंबिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में खाना डिलीवर करने आया था। उसी समय एक पालतू कुत्ते ने उसका पीछा किया। इससे डरकर वह भागने लगा।
 
पुलिस के मुताबिक रिजवान जब ग्राहक के दरवाजे पर पहुंचा तो कुत्ते ने उस पर झपट्टा मारा था। कुत्ते से दूर भागते समय रिजवान ने एक रैलिंग से कूदने की कोशिश की, लेकिन फिसल गया और गिर गया। इससे सिर में गंभीर चोटें आईं।
 
पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत करने और दूसरे के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे आरोपों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
मेरठ : कॉलेज में 2 गुटों के बीच मारपीट, फायरिंग में घायल हुए 3 छात्र