• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 25 dogs attacked an 18 month old
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (22:17 IST)

18 माह के मासूम पर 25 कुत्तों ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्‍पताल में कराया भर्ती

18 month old baby
कोल्लम (केरल)। केरल के कोल्लम जिले में शुक्रवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 18 महीने के एक बच्चे पर उसके घर के सामने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया और उसका इलाज चल रहा है।

मय्यानाडू के पास रहने वाले परिवार के सदस्यों ने कहा कि बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटना उस समय हुई जब बच्चा घर के सामने खेल रहा था और उसकी दादी उसे खाना खिलाने के बाद घर के अंदर आई ही थी। बच्चे की चीख सुनकर महिला लौटी।

बच्चे की दादी ने कहा, घटना तब हुई, जब मैं कुछ लेने के लिए घर के अंदर गई थी। बच्चे के आसपास कम से कम 25 कुत्ते थे। मैंने किसी तरह उन्हें डंडे से भगाया और उसे बचाया। उन्होंने कहा कि बच्चे को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया और उसका इलाज चल रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कई जगहों पर पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों का खतरा मंडरा रहा है और अकेले इस साल 20 से ज्यादा लोगों की रेबीज बीमारी से मौत हुई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में 10 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, अब चीन से आने वालों पर सख्ती