बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi : portion of jama masjid damaged in storm
Written By
Last Modified: रविवार, 6 जून 2021 (11:16 IST)

दिल्ली में आंधी-तूफान से जामा मस्जिद को नुकसान

Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को आए आंधी-तूफान से जामा मस्जिद के अंदर के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है।
 
मस्जिद की दक्षिणी मीनार से जो पत्थर टूटकर गिरे वो लगभग एक से दो मीटर लंबे थे और उनकी चौड़ाई 2.5 से 3 इंच थी। पिछले साल भी भूकंप के झटकों के दौरान मस्जिद के तीन नंबर गेट के पास एक छोटी मीनार टूटकर गिर गई थी।
 
जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी के अनुसार मस्जिद के कुछ हिस्सों में मरम्मत की जरुरत है। उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे आग्रह करेंगे कि वो भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) को सर्वे कर मस्जिद की मरम्मत का निर्देश दें।
ये भी पढ़ें
यूपी भाजपा में राजनीतिक घमासान, योगी के विधायकों का भविष्य तय करेगी परफारमेंस रिपोर्ट...