शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi police commissioner
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 29 फ़रवरी 2016 (15:22 IST)

आलोक वर्मा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

आलोक वर्मा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर - Delhi police commissioner
नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने सोमवार को दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त के रूप में प्रभार संभाल लिया है। वर्मा ने इस पद को एक ऐसे समय पर संभाला है, जब जेएनयू प्रकरण से निपटने को लेकर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं का सामना कर रही है।
 
कुमार ने बीएस बस्सी की जगह ली है। पिछले 1 साल में विभिन्न मुद्दों को लेकर बस्सी की ‘आप’ सरकार के साथ तनातनी रही थी। एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) के वर्ष 1979 बैच के अधिकारी वर्मा तिहाड़ जेल के महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे।
 
उन्होंने दिल्ली पुलिस की कमान एक ऐसे समय पर संभाली है, जब वे जेएनयू प्रकरण से निपटने को लेकर बढ़ती आलोचनाओं में घिरी है। पुलिस (प्रशासन) में विशेष आयुक्त के रूप में सेवाएं देने के बाद वर्मा 6 अगस्त 2014 को तिहाड़ के महानिदेशक बने थे। उन्हें 17 माह बाद सेवानिवृत्त होना है।
 
वर्मा दिल्ली पुलिस में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इन पदों में दक्षिण जिले में पुलिस उपायुक्त, अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त, नई दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त, विशेष पुलिस आयुक्त (इंटेलिजेंस) और सतर्कता के विशेष पुलिस आयुक्त शामिल हैं।
 
वे अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पुलिस महानिरीक्षक और पुडुचेरी में पुलिस महानिदेशक रहे हैं। सेवानिवृत्त होने पर बस्सी को सोमवार को पुलिस मुख्यालय पर फेयरवेल दी गई। (भाषा)