मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Metro Station
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 23 मार्च 2017 (13:04 IST)

महिला ने दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर फांसी लगाई

Woman
नई दिल्ली। दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर सुबह 8.30 बजे मिली। कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर सफाई विभाग के एक कर्मचारी ने अधिकारियों को प्लेटफॉर्म नंबर 2 के आखिरी छोर पर पानी की आपूर्ति करने वाली एक पाइप के पास एक महिला के फांसी लगाए जाने की सूचना दी। 28 वर्ष की उम्र के आसपास की अज्ञात महिला ने अपने 'दुपट्टे' से कथित तौर पर फांसी लगाई थी।
 
मेट्रो और सीआईएसएफ के अधिकारी सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने कब और कैसे आत्महत्या की? उन्होंने बताया कि पुलिस मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। (भाषा)