मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Half Marathon, Airtel Delhi Half Marathon
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (23:24 IST)

दिल्ली हॉफ मैराथन ने अब तक जुटाए 5.50 करोड़

दिल्ली हॉफ मैराथन ने अब तक जुटाए 5.50 करोड़ - Delhi Half Marathon, Airtel Delhi Half Marathon
नई दिल्ली। राजधानी में आगामी 20 नवंबर को होने जा रही प्रतिष्ठित एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन ने अब तक चेरिटी के जरिए 5.50 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। प्रोकैम इंटरनेशनल द्वारा आयोजित एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन राजधानी में होने वाली खेल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। इस मैराथन में कुल 34,000 लोग हिस्सा ले रहे हैं। 
 
विश्व प्रसिद्ध इस मैराथन का उद्देश्य स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ मन के संदेश को बढ़ावा देना है। इस मैराथन के 2015 संस्करण ने कुल 7.26 करोड़ रुपए जुटाए गए थे। इसका असर 15,000 लोगों की जिंदगी पर पड़ा था, क्योंकि इस पैसे के जरिए कई मुहिम चलाई गई थी।
 
दिल्ली हॉफ मैराथन के 2016 संस्करण में अभी तक 5.50 करोड़ रुपए जुटाए जा चुके हैं और 30 नवंबर तक लोग सहयोग देना चालू रखेंगे। अभी तक कई कॉरपोरेट घरानों की 112 टीमें अपना रजिस्ट्रेशन मैराथन के लिए करवा चुकी हैं। 48 केयर चैम्पियनों में से प्रत्‍येक ने औसतन 2.50 लाख रुपए दिए हैं। 175 से ज्यादा व्यक्ति और 40 से ज्यादा बच्चे एवं युवा धन इकट्ठा कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल ज्यादा से ज्यादा धन आएगा।
 
इस अभियान में स्कूली छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और धन जुटाया है। श्रीराम स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र नितिश साहनी ने देखने में असक्षम लोगों के लिए एक लाख रुपए से ज्यादा का धन इकट्ठा किया है। श्रीराम मिलेनियम नोएडा की छात्र रितिका और अमेटी स्कूल की छात्रा अर्शिया और रितिका स्कील डेवलपमेंट के लिए धन इकट्ठा कर रही हैं।
 
ओरेकल में काम करने वाले भास्कर घोष दिल्ली में ईशा विद्या में स्वंयसेवी हैं। यह संस्था कोयम्बटूर से काम करती है। इस सीएसओ/एनजीओ का लक्ष्य शिक्षा के लिए धन इकट्ठा करना है। ईशा विद्या ने अभी तक चार लाख रुपए का धन जोड़ लिया है। चेशायर होम्स दिल्ली की निदेशक मीरा प्रदीपसिंह ने अभी तक 17 लाख रुपए का धन जुटा लिया है। (वार्ता)