दिल्ली में चिकुनगुनिया से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को दो चिकुनगुनिया रोगियों की मौत की रिपोर्ट मिली जिसके बाद इस रोग से पैदा हुई जटिलताओं के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि दो बुजुर्गों की मौत 15 सितंबर को सर गंगाराम अस्पताल में चिकुनगुनिया जटिलताओं से हो गई।
दोनों की उम्र 70 साल से ऊपर है और दिल्ली के हैं। उनमें से एक उच्च रक्तचाप से जबकि दूसरा गुर्दे की दिक्कतों से ग्रस्त था। सर गंगा राम अस्पताल में चिकुनगुनिया की जटिलताओं से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जो राष्ट्रीय राजधानी के किसी भी अस्पताल के लिए अधिकतम है।
अपोलो अस्पताल में चिकुनगुनिया की जटिलताओं से पांच लोगों के मरने की रिपोर्ट है जबकि एम्स, बाड़ा हिन्दू राव अस्पताल और पीएसआरआई में एक-एक रोगियों की मरने की रिपोर्ट है। राष्ट्रीय राजधानी में चिकुनगुनिया और डेंगू से कम से कम 33 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तकरीबन 3000 लोग प्रभावित हैं। डेंगू से 1100 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 18 लोगों की मौत हुई है। (भाषा)