गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delegation, Rajnath Singh, Kashmir, Home Minister Rajnath Singh,
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अगस्त 2016 (15:43 IST)

सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल 4 सितंबर को करेगा कश्मीर का दौरा

Delegation
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा। उम्मीद है कि घाटी में शांति स्थापित करने के प्रयासों के तहत प्रतिनिधिमंडल विभिन्न तबकों के लोगों से बातचीत करेगा।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा और गृहमंत्री इसका नेतृत्व करेंगे। कश्मीर घाटी में शांति कायम करने के प्रयासों के तहत प्रतिनिधिमंडल के विभिन्न तबकों के लोगों और संगठनों से मिलने की उम्मीद है। सेना द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकवादी बुरहान वानी को मुठभेड़ में ढेर किए जाने के बाद से घाटी में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
 
गृहमंत्री की रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्तमंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के साथ 1 घंटे तक बैठक हुई थी। गृहमंत्री ने उनके साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी। (भाषा)