शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Defamation case: Govinda seeks anticipatory bail from Bombay HC
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (08:57 IST)

मानहानि मामले में गोविंदा ने मांगी अग्रिम जमानत

मानहानि मामले में गोविंदा ने मांगी अग्रिम जमानत - Defamation case: Govinda seeks anticipatory bail from Bombay HC
मुंबई। बालीवुड अभिनेता गोविंदा ने बंबई उच्च न्यायालय की शरण लेते हुए 1997 में तत्कालीन अविभाजित राज्य बिहार में दर्ज किए गए मानहानि मामले में अग्रिम जमानत मांगी है।
 
शिकायतकर्ता के अनुसार अभिनेता की एक फिल्म 'छोटे सरकार' के एक गाने में बिहार राज्य के बारे में मानहानि कारक सन्दर्भ आया है।
 
गोविन्दा ने इस मामले में उच्च न्यायालय की शरण इसलिए ली है क्योंकि झारखंड के पाकुड की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गोविंदा के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उन्हें मामले की छह मार्च को होने वाली अगली सुनवाई में मौजूद रहने को कहा है।
 
गोविंदा के अलावा इस मामले में संगीतकार, गीतकार एवं अन्य के खिलाफ भी शिकायत की गई है। शिकायत एक वकील ने दर्ज करवाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तीन रंगों की धरती लद्दाख...