• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Deepika Padukone
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 21 मई 2017 (12:27 IST)

रेड कारपेट मौज-मस्ती की जगह है : दीपिका

रेड कारपेट मौज-मस्ती की जगह है : दीपिका - Deepika Padukone
मुंबई। भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वे रेड कारपेट पर मौज-मस्ती करने में विश्वास रखती हैं। अभिनेत्री भारत में लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
 
दीपिका को अंतरराष्ट्रीय मैगजीन वैनिटी फेयर, वॉग और पीपल ने बेहतरीन ड्रेस पहनने वाले सेलिब्रेटिज की सूची में रखा है। अभिनेत्री ने यहां पलम मरजेसा गाउन और लंबे कट वाला हरे रंग का गाउन पहना था।
 
अभिनेत्री का कहना है कि कान के लिए कपड़े चुनते समय स्वभाव का ख्याल रखना चाहिए। दीपिका ने कान से संवाददाताओं से फेसटाइम चैट के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि फैशन मस्ती का जरिया होना चाहिए। यह एक टीम वर्क है। कोई आपके बालों को बनाता है तो कोई आपका मैकअप करता है।
 
दीपिका ने कहा कि कोई पहले से रेड कारपेट के लिए प्लान बना सकता है लेकिन जब समय आता है तो कोई कुछ और पहनने के बारे में सोच सकता है। कपड़ा आपके मूड, ऊर्जा और मस्ती के हिसाब से होना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कान फिल्म फेस्टिवल में छाई संघमित्रा, देगी हॉलीवुड को भी टक्कर