शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कर्नाटक में 10 और 12वीं के लिए स्कूल-कॉलेज 1 जनवरी से फिर से खोलने का निर्णय
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (18:11 IST)

कर्नाटक में 10 और 12वीं के लिए स्कूल-कॉलेज 1 जनवरी से फिर से खोलने का निर्णय

B S Yeddyurappa | कर्नाटक में 10 और 12वीं के लिए स्कूल-कॉलेज 1 जनवरी से फिर से खोलने का निर्णय
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों (पीयूसी) को कक्षा 10 और पीयूसी द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) के छात्रों के लिए एक जनवरी से फिर से खोलने का शनिवार को निर्णय किया, जो कोरोनावायरस स्थिति के कारण बंद थे।
 
राज्य सरकार ने साथ ही विद्यागम कार्यक्रम भी शुरू करने निर्णय लिया, जो कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के छात्रों के लिए सतत स्कूली शिक्षा सक्षम बनाता है। राज्य में स्कूल और पीयूसी कॉलेजों को फिर से खोलने का निर्णय मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
उन्होंने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने पर कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा दी गई सलाह पर लगभग 1 घंटे तक विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से कक्षा 10 और 12 (पीयूसी द्वितीय वर्ष) शुरू करने और विद्यागम कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए शिक्षा प्रदान करने का सुझाव दिया गया।
 
उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि सभी ने एकमत से इस पर सहमति जताई इसलिए कक्षा 10 और 12वीं को 1 जनवरी से और कक्षा 6 से 9 के छात्रों के लिए विद्यागमा को शुरू करने पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री ने इसी बारे में ट्वीट करके कहा कि 15 दिन स्थिति की समीक्षा के बाद अन्य कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।
कक्षा 10 और पीयूसी द्वितीय वर्ष- दोनों कक्षाएं महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि छात्रों को बोर्ड परीक्षा देनी है। स्कूल और पीयू कॉलेज राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू होने से पहले कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए मार्च के बाद से बंद हैं। राज्य में डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेजों को 17 नवंबर को फिर से खोल दिया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
RSS विचारक एमजी वैद्य का 97 साल की उम्र में निधन