मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : Schools will remain closed till 8th March in Madhya Pradesh, there will be no board examinations of 5th-8th also.
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (22:38 IST)

बड़ी खबर : मध्यप्रदेश ‌में‌ 31 मार्च तक‌ 8 वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं होंगी

1 अप्रैल 2021 से शुरु होगा नया शैक्षणिक सत्र

बड़ी खबर : मध्यप्रदेश ‌में‌ 31 मार्च तक‌ 8 वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं होंगी - Madhya Pradesh : Schools will remain closed till 8th March in Madhya Pradesh, there will be no board examinations of 5th-8th also.
भोपाल। कोरोना के चलते मध्यप्रदेश में 8 वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे और नया शैक्षाणिक सत्र एक अप्रैल 2021 से शुरु होगा। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कोविड के चलते प्रदेश में कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद करने का बड़ा फैसला किया। बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2021 से प्रारंभ करने का भी फैसला किया गया।

सरकार के इस फैसले के बाद कक्षा 01 से 08 तक प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी तथा इनकी क्लास जल्द शुरु की जाएगी। इसके साथ 9 वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल बुलवाया जाएगा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में "रैडिकल" परिवर्तन लाना है जिससे यहां की शिक्षा सर्वोत्तम हो सके। हमें समाज के सक्रिय सहयोग से हर सरकारी स्कूल को श्रेष्ठ बनाना है। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन के लिए शिक्षाविदों की एक समिति बनाई जाए। देश के अन्य राज्यों की शिक्षा पद्धति का अध्ययन कर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा पद्धति लागू की जाए।

निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस लें- स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोविड के चलते जिस अवधि में निजी विद्यालय बंद रहे हैं, वे उस अवधि की ट्यूशन फीस को छोड़कर अन्य शुल्क न लें। इस आदेश को सख्ती से लागू किया जाए।
ये भी पढ़ें
स्वामी रामदेव बने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सारथी